Monday, March 23, 2015

Martyrdom day- 23 March

• Nation is paying homage to the great martyrs of India’s freedom struggle, Shaheed-e-Azam Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev on their 84th martyrdom day, today. A national level function is being organised at the National Martyrs Memorial at Hussainiwala in Ferozepur district of Punjab. PMO India Narendra Modi will lead the nation in paying tributes to the martyrs.


• राष्ट्र, शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को उनके 84वें शहीद दिवस पर आज श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। पंजाब में फिरोजपुर जिले के हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय स्तर का समारोह आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हुसैनीवाला जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।


अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं । 
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं ।। 

दम निकले इस देश की खातिर बस इतना अरमान है,एक बार इस राह में मरना सौ जन्मों के समान है। देख के वीरों की क़ुरबानी अपना दिल भी बोला, मेरा रंग दे बसंती चोला।।

1 comment:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete